हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) में पहली बार एक महिला को CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। नाम है प्रिया नायर। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उनकी नियुक्ति 1 अगस्त, 2025 से इफेक्टिव होकर अगले 5 साल के लिए रहेगी। नायर फिलहाल यूनिलीवर के ‘ब्यूटी एंड वेलबीइंग’ विभाग की प्रेसिडेंट हैं। नायर, रोहित जावा की जगह लेने वाली हैं, जिनका कार्यकाल 31 जुलाई, 2025 को खत्म हो रहा है। जावा ने 2023 में कंपनी के CEO और MD का पदभार संभाला।