Get App

Hindustan Unilever को मिली पहली महिला CEO और MD, नाम है प्रिया नायर

HUL New CEO & MD: नायर ने साल 1995 में HUL को जॉइन किया था। वह यूनिलीवर लीडरशिप एग्जीक्यूटिव की सदस्य बनी रहेंगी। 2023 से नायर, यूनिलीवर के ब्यूटी एंड वेलबीइंग की प्रेसिडेंट हैं। कंपनी में प्रमोटर्स के पास जून 2025 के आखिर तक 61.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 12:05 AM
Hindustan Unilever को मिली पहली महिला CEO और MD, नाम है प्रिया नायर
नायर की नियुक्ति 1 अगस्त, 2025 से अगले 5 साल के लिए रहेगी।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) में पहली बार एक महिला को CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। नाम है प्रिया नायर। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उनकी नियुक्ति 1 अगस्त, 2025 से इफेक्टिव होकर अगले 5 साल के लिए रहेगी। नायर फिलहाल यूनिलीवर के ‘ब्यूटी एंड वेलबीइंग’ विभाग की प्रेसिडेंट हैं। नायर, रोहित जावा की जगह लेने वाली हैं, जिनका कार्यकाल 31 जुलाई, 2025 को खत्म हो रहा है। जावा ने 2023 में कंपनी के CEO और MD का पदभार संभाला।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नायर, HUL के बोर्ड में भी शामिल होंगी और यूनिलीवर लीडरशिप एग्जीक्यूटिव (ULE) की सदस्य बनी रहेंगी। नायर ने साल 1995 में HUL को जॉइन किया था। उन्होंने होम केयर, ब्यूटी एंड वेलबीइंग, और पर्सनल केयर कारोबारों में कई सेल्स एंड मार्केटिंग रोल्स निभाए। उनके महत्वपूर्ण योगदान के कारण उन्हें 2014 से 2020 के बीच HUL में होम केयर का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और उसके बाद 2020 से 2022 तक HUL में ब्यूटी एंड पर्सनल केयर का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया।

2023 से ब्यूटी एंड वेलबीइंग की प्रेसिडेंट

इसके बाद, वह यूनिलीवर में ब्यूटी एंड वेलबीइंग की ग्लोबल चीफ मार्केटिंग ऑफिसर बनीं। 2023 से नायर, यूनिलीवर के सबसे तेजी से बढ़ते कारोबारों में से एक, ब्यूटी एंड वेलबीइंग की प्रेसिडेंट हैं। HUL के चेयरमैन नितिन परांजपे ने कहा, “प्रिया का HUL और यूनिलीवर में शानदार करियर रहा है। मुझे पूरा यकीन है कि भारतीय बाजार की गहरी समझ और बेहतरीन ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ के साथ, प्रिया HUL को परफॉरमेंस के अगले स्तर पर ले जाएंगी।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें