Get App

अदाणी ने 3 साल बाद क्यों छोड़ा टेलीकॉम सेक्टर? एक्सपर्ट्स ने बताई पीछे हटने की असली वजह

अदाणी ग्रुप और भारती एयरटेल ने मंगलवार 22 अप्रैल को सौदे का ऐलान किया। इसके तहत भारती एयरटेल और उसकी सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम ने अदाणी डाटा नेटवर्क्स से 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल का अधिकार खरीदने का समझौता किया है। यह स्पेक्ट्रम अदाणी ने 2022 की नीलामी में 212 करोड़ रुपये में खरीदा था

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 4:24 PM
अदाणी ने 3 साल बाद क्यों छोड़ा टेलीकॉम सेक्टर? एक्सपर्ट्स ने बताई पीछे हटने की असली वजह
अदाणी ग्रुप ने 2022 की नीलामी में 212 करोड़ रुपये में 5G स्पेक्ट्रम खरीदे थे

करीब तीन साल पहले जब अदाणी ग्रुप ने भारत की 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लिया था, तब इसे टेलीकॉम सेक्टर में एक बड़े बदलाव की शुरुआत माना गया था। लेकिन अब अदाणी डेटा नेटवर्क्स ने इस सेक्टर से कदम पीछे खींचते हुए अपने स्पेक्ट्रम को भारती एयरटेल को बेच दिया है। इस फैसले के पीछे कई रणनीतिक और आर्थिक वजहें सामने आई हैं, जिन्हें मार्केट एक्सपर्ट्स ने विस्तार से बताया है।

अदाणी ग्रुप और भारती एयरटेल ने मंगलवार 22 अप्रैल को सौदे का ऐलान किया। इसके तहत भारती एयरटेल और उसकी सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम ने अदाणी डाटा नेटवर्क्स से 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल का अधिकार खरीदने का समझौता किया है। यह स्पेक्ट्रम अदाणी ने 2022 की नीलामी में 212 करोड़ रुपये में खरीदा था।

सूत्रों के मुताबिक, अदानी ने दूरसंचार विभाग (DoT) को इसमें से लगभग 57 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। ऐसे में ब्याज को छोड़कर बाकी 150 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अब एयरटेल की ओर से DoT को समय के साथ चुकाई जाएगी।

अदाणी ने क्यों खरीदा था स्पेक्ट्रम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें