करीब तीन साल पहले जब अदाणी ग्रुप ने भारत की 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लिया था, तब इसे टेलीकॉम सेक्टर में एक बड़े बदलाव की शुरुआत माना गया था। लेकिन अब अदाणी डेटा नेटवर्क्स ने इस सेक्टर से कदम पीछे खींचते हुए अपने स्पेक्ट्रम को भारती एयरटेल को बेच दिया है। इस फैसले के पीछे कई रणनीतिक और आर्थिक वजहें सामने आई हैं, जिन्हें मार्केट एक्सपर्ट्स ने विस्तार से बताया है।