रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन और रिजर्व बैंक (RBI) की चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर कार्रवाई की गई है। सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि रिजर्व बैंक को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बारे में मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के उल्लंघन की भी शिकायत मिली थी।