सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को जल्द ही मासिक भुगतान करना पड़ सकता है। इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ लाइव-स्ट्रीम बातचीत में एक्स के मालिक एलॉन मस्क ने यह संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर बॉट्स (Bots) की समस्या से निपटने के लिए 'स्मॉल मंथली पेमेंट' पर फैसला जल्द ही लिया जा सकता है। मस्क ने सोमवार को इस बातचीत के दौरान कहा, "यह बॉट्स की विशाल सेनाओं का मुकाबला करने का एकमात्र तरीका है।"