Get App

Yes Bank के को फाउंडर राणा कपूर को जमानत, दिल्ली हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत

निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक यस बैंक (Yes Bank) के को-फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) को आज 25 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 25, 2022 पर 3:15 PM
Yes Bank के को फाउंडर राणा कपूर को जमानत, दिल्ली हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत
यस बैंक (Yes Bank) के को-फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।

निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक यस बैंक (Yes Bank) के को-फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) को आज 25 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें 466.51 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जमानत दे दिया है। यह केस केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने राणा कपूर पर दायर किया था। राणा कपूर को केंद्रीय जांच एजेंसी मार्च 2020 में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया था। अभी वह नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद हैं। ईडी का आरोप है कि राणा कपूर, उनका परिवार और अन्य लोगों ने अपने परिवार से जुड़ी कंपनियों को भारी लोन बांटे और इससे हजारों करोड़ रुपये का फायदा कमाया।

CBI ने सितंबर में दायर किया था चार्जशीट

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने सितंबर में कपूर और अवंता ग्रुप के प्रमोटर गौतम थापर के खिलाफ एक चार्जशीट दायर किया था। यह चार्जशीट इसी 466.51 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड केस में दायर हुई थी जिस मामले में आज राणा कपूर को जमानत मिली है। राणा कपूर को जमानत ईडी की तरफ से दर्ज मामले में हिरासत में लिए जाने को लेकर मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें