निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक यस बैंक (Yes Bank) के को-फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) को आज 25 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें 466.51 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जमानत दे दिया है। यह केस केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने राणा कपूर पर दायर किया था। राणा कपूर को केंद्रीय जांच एजेंसी मार्च 2020 में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया था। अभी वह नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद हैं। ईडी का आरोप है कि राणा कपूर, उनका परिवार और अन्य लोगों ने अपने परिवार से जुड़ी कंपनियों को भारी लोन बांटे और इससे हजारों करोड़ रुपये का फायदा कमाया।