Get App

ZEE-Sony के विलय को नए चैलेंज का सामना करना पड़ सकता है, जानिए क्या है यह

शिरपुर गोल्ड रिफाइनरी (SGRL) एस्सेल ग्रुप की कंपनी है। सेबी ने एसजीआरएल, उसके पूर्व चैयरमैन अमित गोयनका, प्रमोटर जयनीर इंफ्रापावर और अन्य पांच के खिलाफ अप्रैल में एक अंतरिम आदेश दिया था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2023 पर 12:57 PM
ZEE-Sony के विलय को नए चैलेंज का सामना करना पड़ सकता है, जानिए क्या है यह
SGRL को कर्ज देने वाले बैंकों ने इसके खिलाफ NCLT में अर्जी दाखिल की है।

Sony Pictures में Zee Entertainment की विलय प्रक्रिया को एक बड़े चैलेंज का सामना करना पड़ सकता है। इसका संबंध मार्केट रेगुलेटर SEBI की तरफ से हाल में जारी एक आदेश से है। स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE ने NCLT की मुंबई बेंच को यह जानकारी दी है कि सेबी ने उन्हें Shirpur Gold Refinery (SGRL) से जुड़े एक आदेश की जानकारी से ट्राइब्यूनल (NCLT) को अगवत कराने को कहा है। शिरपुर गोल्ड रिफाइनही एस्सेल ग्रुप की कंपनी है। कई खबरों में यह जानकारी दी गई है।

NCLT में सोनी में जी के विलय पर सुनवाई चल रही है। दरअसल, सेबी ने एसजीआरएल, उसके पूर्व चैयरमैन अमित गोयनका, प्रमोटर जयनीर इंफ्रापावर और अन्य पांच के खिलाफ अप्रैल में एक अंतरिम आदेश दिया था। इन लोगों पर कंपनी के फंड का दुरुपयोग करने और कई नियमों का उल्लंघन करने का आरोप था।

यह भी पढ़ें : HDFC बेच रही ₹2000 करोड़ का डूबा कर्ज, रियल एस्टेट कंपनियों को दिया था ये लोन

Shirpur सुभाष चंद्रा गोयनका की अगुवाई वाले एस्सेल ग्रुप का हिस्सा है। इस कंपनी को कर्ज देने वाले बैंकों ने इसके खिलाफ NCLT में अर्जी दाखिल की है। अमित गोयनका 2021-22 तक इस कंपनी के नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें