Get App

जीरोधा और Perplexity AI करने वाले हैं पार्टनरशिप? निखिल कामत ने दिए संकेत

जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने Perplexity AI के साथ संभावित साझेदारी के संकेत दिए हैं। जानिए यह साझेदारी किस तरह हो सकती है और इसके बारे में कामत ने क्या संकेत दिए हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 10, 2025 पर 11:27 PM
जीरोधा और Perplexity AI करने वाले हैं पार्टनरशिप? निखिल कामत ने दिए संकेत
जीरोधा भारत का सबसे बड़ा स्टॉक ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म है।

जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने सोशल मीडिया पर अपनी ब्रोकरेज फर्म और अमेरिकी टेक कंपनी Perplexity AI के बीच संभावित साझेदारी के संकेत दिए हैं। यह चर्चा तब शुरू हुई, जब Prudent AI ने X पर पोस्ट किया- “क्यों न @perplexity_ai, @zerodhaonline के साथ मिलकर Comet फाइनेंस पेज में भारतीय शेयर बाजार को जोड़े?”

इस पर Perplexity AI के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने कामत को टैग करते हुए पूछा- क्या हमें ऐसा करना चाहिए?' कामत ने तुरंत जवाब दिया- 'बिल्कुल, सोमवार के लिए कॉल सेट कर रहा हूं।' इस बातचीत ने फाइनेंस और टेक इंडस्ट्री में हलचल मचा दी। हालांकि, अभी तक इस डील के बारे में कुछ भी पक्का नहीं है, लेकिन दोनों कंपनियों के प्रमुखों की बातों से लग रहा है कि बात आगे बढ़ सकती है।

कॉमेट (Comet) क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें