जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने सोशल मीडिया पर अपनी ब्रोकरेज फर्म और अमेरिकी टेक कंपनी Perplexity AI के बीच संभावित साझेदारी के संकेत दिए हैं। यह चर्चा तब शुरू हुई, जब Prudent AI ने X पर पोस्ट किया- “क्यों न @perplexity_ai, @zerodhaonline के साथ मिलकर Comet फाइनेंस पेज में भारतीय शेयर बाजार को जोड़े?”