बुलियन मार्केट से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है तो कंज्यूमर्स के हित में हैं। अब तक सिर्फ ज्वेलरी की हॉलमार्किंग होती थी। लेकिन अब गोल्ड बुलियन के भी हॉलमार्किंग जरूरी करने की तैयारी है। सरकार गोल्ड बुलियन की हॉलमार्किंग जरूरी करने पर विचार कर रही है इस बारे में कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे का बड़ा बयान आया है। निधि खरे ने कहा है कि हॉलमार्किंग जरूरी बनाने के प्रस्ताव पर विचार हो रहा है। गहनों की 6 अंकों वाली HUID से लोगों को भरोसा बढ़ा है।