दलहन के दाम MSP से नीचे गिरे है। चने का दाम अपने MSP से 2.4 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है जबकि मसूर अपने MSP से 8.6 फीसदी नीचे बना हुआ है। दलहन की MSP और दाम पर नजर डालें तो चने का MSP भाव 5650 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि इसका औसत मंडी भाव 5514 रुपये प्रति क्विंटल है। मसूर का MSP भाव 6700 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि इसका औसत मंडी भाव 6127 रुपये प्रति क्विंटल है।
