NCDEX पर मसालों में उतार चढ़ाव का खेल जारी है। हल्दी लगातार 2 दिनों से गिर रही है। वहीं जीरे में भी लगातार चौथे दिन दबाव बना हुआ है। धनिये भी दबाव में कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। 2 दिनों में हल्दी के दाम करीब 7% तक गिरे है। आज हल्दी का अप्रैल वायदा 13845 तक गिरा है।