Get App

Agri Commodity: मसालों में उठा-पटक जारी, इंटरनेशनल मार्केट में गिरे खाने के तेल के दाम

NCDEX पर मसालों में उतार चढ़ाव का खेल जारी है। हल्दी लगातार 2 दिनों से गिर रही है। वहीं जीरे में भी लगातार चौथे दिन दबाव बना हुआ है। धनिये भी दबाव में कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। 2 दिनों में हल्दी के दाम करीब 7% तक गिरे है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2025 पर 4:42 PM
Agri Commodity: मसालों में  उठा-पटक जारी, इंटरनेशनल मार्केट में गिरे खाने के तेल के दाम
धनिया की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में 0.18 फीसदी लुढ़का है। वहीं 1 महीने में इसमें 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

NCDEX पर मसालों में उतार चढ़ाव का खेल जारी है। हल्दी लगातार 2 दिनों से गिर रही है। वहीं जीरे में भी लगातार चौथे दिन दबाव बना हुआ है। धनिये भी दबाव में कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। 2 दिनों में हल्दी के दाम करीब 7% तक गिरे है। आज हल्दी का अप्रैल वायदा 13845 तक गिरा है।

इस बीच 4 दिनों की तेजी के बाद जीरे का भाव 1% गिरा है। जीरे का भाव आज 25000 के करीब पहुंचा था। मुनाफावसूली के कारण जीरे की कीमतों में गिरावट आई है। धनिये की कीमतों में लगातार दबाव कायम है। धनिये का भाव 8000 के करीब पहुंच कर गिरा है।

हल्दी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिला। जबकि 1 महीने में इसमें 6 फीसदी का दबाव देखने को मिला। वहीं जनवरी 2025 से अब तक हल्दी के दाम 5 फीसदी लुढ़का है। जबकि 1 साल में हल्दी में 0.70 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

जीरे की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जबकि 1 महीने में जीरे का दाम 8 फीसदी चढ़ा है। वहीं जनवरी 2025 से अब तक जीरा 1 फीसदी लुढ़का है जबकि 1 साल में इसमें 8 फीसदी का दबाव देखने को मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें