Commodity Market: कच्चे तेल की कीमत 2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गई है। एक दिन में कच्चे तेल में करीब 3% की तेजी आई। ब्रेंट का भाव 66 डॉलर के पार निकला है जबकि WTI का भाव 63 डॉलर के पार निकला है। MCX पर क्रूड 5300 के पार निकला है।दरअसल, US-चीन के बीच डील होने से क्रूड के दाम चढ़े।
