ईरान न्यूक्लीयर डील पर बात जल्द बनने की उम्मीद और US के SPR से क्रूड जारी करने संभावनाओं के बीच कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं सोने चांदी में एक दायरे में कारोबार हो रहा है। लेकिन LME पर निकेल का भाव एक दिन में करीब 5% लुढ़क गया है। वहीं गेहूं की कीमतें में आज भी तेजी जारी है। शिकागो में आज भी गेहूं की कीमतें 16 डॉलर से ज्यादा चढ़ी हैं।