Get App

कॉमेक्स गोल्ड 2% से अधिक चढ़ा, नए सप्ताह में भारत-US की महंगाई और ट्रंप के टैरिफ पर रहेगी कमोडिटी ट्रेडर्स की नजर

सोने और औद्योगिक धातुओं दोनों में बढ़त के कारण चांदी में करीब 5% की तेजी आई और यह दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 33.30 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर पहुंच गई। अमेरिकी रोजगार बाजार में नरमी ने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बरकरार रखा और डॉलर को 4 महीने के निचले स्तर 103.46 पर पहुंचा दिया

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 09, 2025 पर 11:26 AM
कॉमेक्स गोल्ड 2% से अधिक चढ़ा, नए सप्ताह में भारत-US की महंगाई और ट्रंप के टैरिफ पर रहेगी कमोडिटी ट्रेडर्स की नजर
MCX गोल्ड अप्रैल वायदा पिछले 4 कारोबारी सत्रों से मजबूत हो रहा है।

ट्रेड के मोर्चे पर बढ़ती टेंशन और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में कमजोरी के संकेतों ने रिस्की एसेट्स पर दबाव डाला है। वहीं ज्यादातर चीजों को चीन की बुलिश ग्रोथ के अनुमान और अमेरिकी डॉलर में तेज कमजोरी के कारण राहत मिली। अमेरिकी डॉलर में पिछले सप्ताह के अंत में 3.4% की तेज गिरावट आई। यह 2022 के बाद से सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। इसके पीछे टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और यह डर रहा कि ट्रंप की ट्रेड पॉलिसीज अमेरिकी विकास को धीमा कर सकती हैं।

Kotak Securities में कमोडिटी रिसर्च की सीनियर मैनेजर कायनात चेनवाला का कहना है कि अमेरिका से निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों की सीरीज जारी रही। आधिकारिक श्रम रिपोर्ट ने दर्शाया कि महीने में नॉन-फार्म पेरोल में सीजनली एडजस्टेड 151,000 की वृद्धि हुई, जबकि बेरोजगारी दर 4.1% तक बढ़ गई। कमजोर जॉब रिपोर्ट्स और टैरिफ चिंताओं के कारण अमेरिकी इक्विटी दबाव में आ गई, जिससे सभी तीन प्रमुख बेंचमार्क 2% से अधिक नीचे आ गए।

कॉमेक्स गोल्ड 2% से अधिक चढ़ा

चेनवाला के मुताबिक, बीते सप्ताह कॉमेक्स गोल्ड ने तेज वापसी की और 2% से अधिक बढ़त के साथ 2,941.30 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर बंद हुआ। अमेरिकी रोजगार बाजार में नरमी ने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बरकरार रखा और डॉलर को 4 महीने के निचले स्तर 103.46 पर पहुंचा दिया। सोने और औद्योगिक धातुओं दोनों में बढ़त के कारण चांदी में करीब 5% की तेजी आई और यह दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 33.30 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर पहुंच गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें