क्या आप जानते हैं कि कमोडिटी मार्केट कितना पुराना है और सबसे पहले भारत में किस कमोडिटी की ट्रेडिंग हुई थी। भारत के कमोडिटी मार्केट का इतिहास काफी दिलचस्प और पुराना है। और आज मुंबई में जो अमीर कारोबारी हैं उनकी किस्मत बदलने में भी इस कमोडिटी का सबसे अहम योगदान रहा है। देश में सबसे पहले संगठित तौर पर कपास की ट्रेडिंग शुरू हुई थी। कमोडिटी के वायदा कारोबार के लिए खासतौर पर 150 साल पहले 1875 में बॉम्बे कॉटन ट्रेड एसोसिएशन की शुरुआत की गई थी।