रूस के पूर्वी यूक्रेन के दो अलग-अलग क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने के बाद से कच्चे तेल की कीमतों में उबाल है। वहीं सोना भी 1900 डॉलर के ऊपर निकल गया है। MCX पर बेस मेटल्स की चमक भी बढ़ गई है। साथ ही SEA ने भी लोगों को राहत देने के लिए कंपनियों से खाने के तेल की कीमतों में कटौती करने की अपील की है।