Get App

Diamond in India: फिर डिमांड में आया डायमंड, देश में बढ़ रही हीरों की मांग, आगे कितनी आएगी तेजी

Diamond in India: देश में डायमंड की डिमांड फिर से बढ़ रही है। इंटरनेशनल मार्केट में नैचुरल डायमंड में 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिला जबकि लैब ग्रोन में 2 फीसदी की गिरावट आई। भारत डायमंड ज्वेलरी का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 1:10 PM
Diamond in India: फिर डिमांड में आया डायमंड, देश में बढ़ रही हीरों की मांग, आगे कितनी आएगी तेजी
किसना डायमंड ज्वेलरी के घनश्याम ढोलकिया का कहना है कि देश में हीरों की मांग बढ़ रही है। जुलाई में मांग और बढ़ने की उम्मीद है।

Diamond in India: देश में डायमंड की डिमांड फिर से बढ़ रही है। इंटरनेशनल मार्केट में नैचुरल डायमंड में 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिला जबकि लैब ग्रोन में 2 फीसदी की गिरावट आई। भारत डायमंड ज्वेलरी का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है। लैब ग्रोन डायमंड बनाने में भारत का 50% हिस्सा है।

मई 2025 में डायमंड का एक्सपोर्ट पर नजर डालें तो कट-पॉलिश डायमंड का एक्सपोर्ट 950 मिलियन डॉलर रहा जबकि पॉलिश लैब ग्रोन 81 मिलियन डॉलर, रफ डायमंड का एक्सपोर्ट 24 मिलियन डॉलर और रफ लैब ग्रोन डायमंड का एक्सपोर्ट 4 मिलियन डॉलर रहा है।

इंटरनेशनल मार्केट में रफ डायमंड की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में 0.7 फीसदी की गिरावट आई है जबकि 1 महीने में यह 0.6 फीसदी टूटा। वहीं 3 महीने में इसमें 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इसी तरह 6 महीने में रफ डायमंड में 1.1 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

देश में हीरों की मांग बढ़ रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें