Get App

ऑयल मील का एक्सपोर्ट 9% घटा, सरसों, कैस्टर सीड के एक्सपोर्ट में कमी ने दिखाया असर

ऑयल मील का एक्सपोर्ट में गिरावट देखी गई है। पिछले साल से ऑयल मील का 9% एक्सपोर्ट घटा है। पिछले साल से 3.71 लाख टन ऑयल मील का कम एक्सपोर्ट हुआ। सरसों, कैस्टर सीड के एक्सपोर्ट में कम होने से फर्क पड़ा। 10 महीनों में सोयाबीन का 1.85 लाख टन एक्सपोर्ट बढ़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 5:28 PM
ऑयल मील का एक्सपोर्ट 9% घटा, सरसों, कैस्टर सीड के एक्सपोर्ट में कमी ने दिखाया असर
ऑयल मील के इंपोर्टर देश पर नजर डालें तो साउथ कोरिया ने अप्रैल 23-जनवरी 24 में 76.64 लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट किया था

ऑयल मील का एक्सपोर्ट में गिरावट देखी गई है। पिछले साल से ऑयल मील का 9% एक्सपोर्ट घटा है। पिछले साल से 3.71 लाख टन ऑयल मील का कम एक्सपोर्ट हुआ। सरसों, कैस्टर सीड के एक्सपोर्ट में कम होने से फर्क पड़ा। 10 महीनों में सोयाबीन का 1.85 लाख टन एक्सपोर्ट बढ़ा। अप्रैल 24-जनवरी 2025 में 17.17 लाख टन ऑयल मील का एक्सपोर्ट हुआ।

बता दें कि अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 में ऑयल मील का एक्सपोर्ट 39.74 लाख टन रहा था जबकि अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 में ऑयल मील का एक्सपोर्ट 36.03 लाख टन रहा था।

ऑयल मील के इंपोर्टर देश पर नजर डालें तो साउथ कोरिया ने अप्रैल 23-जनवरी 24 में 76.64 लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट किया था जबकि अप्रैल 24-जनवरी 25 में 59.95 लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट हुआ। वहीं वियतनाम ने अप्रैल 23-जनवरी 24 में 37.89 लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट किया था जबकि अप्रैल 24-जनवरी 25 में 20.70 लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट हुआ।

थाईलैंड ने अप्रैल 23-जनवरी 24 में 52.57 लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट किया था जबकि अप्रैल 24-जनवरी 25 में 35.33 लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट हुआ। बांग्लादेश ने अप्रैल 23-जनवरी 24 में 70.84 लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट किया था जबकि अप्रैल 24-जनवरी 25 में 62.12लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें