ऑयल मील का एक्सपोर्ट में गिरावट देखी गई है। पिछले साल से ऑयल मील का 9% एक्सपोर्ट घटा है। पिछले साल से 3.71 लाख टन ऑयल मील का कम एक्सपोर्ट हुआ। सरसों, कैस्टर सीड के एक्सपोर्ट में कम होने से फर्क पड़ा। 10 महीनों में सोयाबीन का 1.85 लाख टन एक्सपोर्ट बढ़ा। अप्रैल 24-जनवरी 2025 में 17.17 लाख टन ऑयल मील का एक्सपोर्ट हुआ।
