Get App

Gold ETF: जून में निवेशकों ने लगाया रिकॉर्ड तोड़ पैसा, 5 महीने के हाई पर पहुंचा निवेश

Gold ETF: जून में दो नए गोल्ड ETF आए। इनसे कुल मिलाकर 41 करोड़ रुपये जुटाए गए। जून महीने में गोल्ड ETF में फोलियो की संख्या मई के 73.69 लाख से 2.85 लाख बढ़कर 76.54 लाख हो गई। गोल्ड ETF एक प्रकार का इनवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 12:03 AM
Gold ETF: जून में निवेशकों ने लगाया रिकॉर्ड तोड़ पैसा, 5 महीने के हाई पर पहुंचा निवेश
गोल्ड ETF एक प्रकार का इनवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट है।

सोने में निवेश के एक माध्यम ‘गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड’ (ETF) में जून के दौरान 2,081 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। यह निवेश पिछले 5 महीने में सबसे ज्यादा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) ने यह जानकारी दी है। गोल्ड ETF में निवेश बढ़ने के प्रमुख कारण रहे- सोने की कीमतों में मजबूती, भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव। गोल्ड ETF एक प्रकार का इनवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट है।

इसे शेयरों की ही तरह खरीदा और बेचा जा सकता है। ये सोने की कीमतों पर बेस्ड होते हैं और गोल्ड बुलियन में निवेश करते हैं। गोल्ड ETF, कागज या डीमैट फॉर्म में हो सकती हैं। एक गोल्ड ETF यूनिट 1 ग्राम सोने के बराबर होती है।

इससे पहले जनवरी में दिखा था इतना हाई इनवेस्टमेंट

Amfi के आंकड़ों के मुताबिक, गोल्ड ETF में निवेश जून के दौरान खासी बढ़त के साथ 2,081 करोड़ रुपये रहा। जून में यह निवेश जनवरी के बाद का सबसे अधिक मंथली निवेश है। जनवरी, 2025 के दौरान गोल्ड ETF में 3,751 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था। इस साल मई के दौरान इसमें 292 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था। अप्रैल के दौरान 6 करोड़ रुपये और मार्च में 77 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। इसके साथ ही कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली छमाही यानि जनवरी-जून में गोल्ड ETF में शुद्ध निवेश 8,000 करोड़ रुपये को पार कर गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें