Get App

निवेश का 'स्वर्ण' कवच बना सोना, ऑल टाइम हाई पर भी क्या निवेश पर मिलेगा फायदा

ग्लोबल सेंट्रल बैंक गोल्ड जमकर खरीद रहे हैं। 2010-21 के बीच ग्लोबल सेंट्रल बैंक ने औसतन 481 टन गोल्ड की खरीद की है। अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने सोने की खरीद बढ़ाई है। US के पास करीब 8200 मीट्रिक टन सोना है। चीन और भारत ने भी सोने की खरीद बढ़ाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 22, 2025 पर 11:47 AM
निवेश का 'स्वर्ण' कवच बना सोना, ऑल टाइम हाई पर भी क्या निवेश पर मिलेगा फायदा
सोने मे निवेश की मांग 4 सालों की ऊंचाई पर पहुंची है। 2024 में ग्लोबल निवेश मांग 25% बढ़ी।

ग्लोबल सेंट्रल बैंक गोल्ड जमकर खरीद रहे हैं। 2010-21 के बीच ग्लोबल सेंट्रल बैंक ने औसतन 481 टन गोल्ड की खरीद की है। अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने सोने की खरीद बढ़ाई है। US के पास करीब 8200 मीट्रिक टन सोना है। चीन और भारत ने भी सोने की खरीद बढ़ाई है। बात करें सोने की भाव और मांग की तो US में सोने का स्पॉट भाव 12 महीने में 40% बढ़ा है जबकि इंटरनेशनल मार्केट की तुलना में भारत में कीमतों में $24 का डिस्काउंट देखने को मिला।

इस बीच जनवरी 2025 में गोल्ड ETF में 3751 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। दिसंबर 2024 के मुकाबले 486% निवेश बढ़ा है। 12 महीनों में औसतन गोल्ड ETF में 940 करोड़ का निवेश किया। गोल्ड ETF का AUM 5180 करोड़ रुपये हुआ।

डिजिटल गोल्ड में बढ़ा निवेश

इधर डिजिटल गोल्ड में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है।जिसके कारण गोल्ड में निवेश बढ़ा है। डिजिटल गोल्ड को आसानी से बेच भी सकते हैं। वहीं खरीदा सोना वॉल्ट में रखा जाता है। बाजार भाव मुताबिक खरीद-बिक्री संभव है। वॉल्ट में रखे सोने का बीमा भी होता है। डिजिटल होने के कारण मेकिंग चार्ज नहीं लगता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें