ग्लोबल सेंट्रल बैंक गोल्ड जमकर खरीद रहे हैं। 2010-21 के बीच ग्लोबल सेंट्रल बैंक ने औसतन 481 टन गोल्ड की खरीद की है। अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने सोने की खरीद बढ़ाई है। US के पास करीब 8200 मीट्रिक टन सोना है। चीन और भारत ने भी सोने की खरीद बढ़ाई है। बात करें सोने की भाव और मांग की तो US में सोने का स्पॉट भाव 12 महीने में 40% बढ़ा है जबकि इंटरनेशनल मार्केट की तुलना में भारत में कीमतों में $24 का डिस्काउंट देखने को मिला।