गोल्ड में लगातार चौथे हफ्ते बढ़त देखने को मिली है। बीते हफ्ते गोल्ड 2,410 डॉलर प्रति औंस को पार कर गया। मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ने की वजह से गोल्ड में पिछले हफ्ते 3 पर्सेंट की तेजी रही। अप्रैल में गोल्ड लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। इस साल अब तक सोने में तकरीबन 14 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 2023 में यह 13 पर्सेंट चढ़ा था। इनफ्लेशन में बढ़ोतरी, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और वैश्विक स्तर भू-राजनीतिक तनाव के कारण गोल्ड को सहारा मिल रहा है।