Gold Price Hike News: सोने की कीमतें फिर से रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गई हैं। MCX पर सोना 76400 के पार निकल गया तो US में सोने का स्पॉट भाव $2660 तक जा पहुंचा। वहीं सूत्र ये भी बताते हैं कि अगले साल से बुलियन हॉलमार्किंग भी जरूरी हो जाएगी। बता दें कि कीमतों में लगातार तीसरे महीने तेजी जारी है। 3 महीनों में अब तक सोने के दाम 11% चढ़ चुके हैं । US में स्पॉट के दाम रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचे। US में सोने का स्पॉट भाव 2660 डॉलर तक पहुंचा है। बाजार को नवंबर में दरें घटने की उम्मीद बढ़ी है।
