Gold- Silver price : सोने की कीमतों में आज भी तेजी जारी रही। सोने की कीमतों में लगातार 4 सत्र में तेजी आई और यह करीब 2 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सोने का दाम रिकॉर्ड 101078 तक पहुंचा। 13 जून को सोने का भाव 100681 तक चढ़ा था। COMEX पर भी भाव $3470 के पार निकले है।