Commodity market : सोने-चांदी की चमक फिर से लौटी है। MCX पर सोना 69500 के पार निकल गया है। सोने का भाव लाइफ हाई से अभी भी 5200 रुपए कम है। सोना 17 जुलाई को रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा था। सोने का अगस्त वायदा 74,731 रुपए तक पहुंचा था। वहीं, सोने का अक्टूबर वायदा 75,128 रुपए तक पहुंचा था। इस बीच एमसीएक्स पर चांदी का भाव 83000 रुपए के पार निकल गया है। 11 जुलाई को चांदी रिकॉर्ड 94,590 रुपए तक पहुंची थी। इस बीच डॉलर इंडेक्स 104 के पार कायम है।