Get App

Gold price : सरकार इक्विटी मार्केट से हटा कर सोने में बढ़ाना चाहती है निवेशकों का रुझान-एक्सपर्ट्स

Gold price : 2024 की दूसरी तिमाही में गहने के लिए सोने की मांग 19 फीसदी घटी है। वहीं, इसकी इन्वेंटरी मांग 36 फीसदी बढ़ी है। सोने पर वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का कहना है कि 2024 की दूसरी तिमाही में सोने की मांग 6 फीसदी गिरी है। सोना 17 जुलाई को रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा था। सोने का अगस्त वायदा 74,731 रुपए तक पहुंचा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2024 पर 3:35 PM
Gold price : सरकार इक्विटी मार्केट से हटा कर सोने में बढ़ाना चाहती है निवेशकों का रुझान-एक्सपर्ट्स
टेक्नोलॉजी में सोने का इस्तेमाल 11 फीसदी बढ़ा है। इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए सोने की मांग में 1 फीसदी का इजाफा हुआ है

Commodity market : सोने-चांदी की चमक फिर से लौटी है। MCX पर सोना 69500 के पार निकल गया है। सोने का भाव लाइफ हाई से अभी भी 5200 रुपए कम है। सोना 17 जुलाई को रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा था। सोने का अगस्त वायदा 74,731 रुपए तक पहुंचा था। वहीं, सोने का अक्टूबर वायदा 75,128 रुपए तक पहुंचा था। इस बीच एमसीएक्स पर चांदी का भाव 83000 रुपए के पार निकल गया है। 11 जुलाई को चांदी रिकॉर्ड 94,590 रुपए तक पहुंची थी। इस बीच डॉलर इंडेक्स 104 के पार कायम है।

सोने पर वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल

सोने पर वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का कहना है कि 2024 की दूसरी तिमाही में सोने की मांग 6 फीसदी गिरी है। सोने के गहनों की मांग 19 फीसदी गिरी है। सेंट्रल बैंकों की खरीद 6 फीसदी बढ़ी है। गोल्ड ETF में थोड़ी गिरावट दिखी है। टेक्नोलॉजी में सोने का इस्तेमाल 11 फीसदी बढ़ा है। सोने की माइनिंग 3 फीसदी बढ़ी है। वहीं, रीसाइक्लिंग 4 फीसदी बढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें