Gold Price Today: शुक्रवार 22 नवंबर को भी सोने के भाव में तेजी रही। देश के ज्यादातर बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर, लखनऊ जैसे शहरों में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 78,000 रुपये के पार कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 71,500 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। बीते 10 दिन में सोने का भाव 3600 रुपये तक कम हुआ था लेकिन अब एक बार फिर गोल्ड में तेजी आने लगी है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में लोकल डिमांड बढ़ने और इंटरनेशनल कारणों से सोने का भाव 80,000 रुपये के स्तर को पार करेगा। अगर एक्सपर्ट की माने तो साल 2025 में सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 90,000 रुपये तक जा सकता है।