Gold Price Today: मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और अमेरिकी डॉलर में गिरावट के बीच सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। सोने का भाव 5 दिनों की ऊंचाई पर पहुंचा है। सोने का अगस्त वायदा 98000 के पार निकला है। COMEX पर $3400 के करीब दाम पहुंचे। अमेरिका-ईरान तनाव से कीमतों में तेजी आई है। US ने ईरान से दूतावास खाली करने को कहा है।