Get App

Gold Price Today: 5 दिनों की ऊंचाई पर पहुंचे सोने का भाव, तेजी के पीछे की क्या है वजह, क्या आगे भी कीमतों में जारी रहेगा उछाल

Gold Price Today: मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और अमेरिकी डॉलर में गिरावट के बीच सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। सोने का भाव 5 दिनों की ऊंचाई पर पहुंचा है। सोने का अगस्त वायदा 98000 के पार निकला है। COMEX पर $3400 के करीब दाम पहुंचे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 12:56 PM
Gold Price Today: 5 दिनों की ऊंचाई पर पहुंचे सोने का भाव, तेजी के पीछे की क्या है वजह, क्या आगे भी कीमतों में जारी रहेगा उछाल
सोने का भाव 5 दिनों की ऊंचाई पर पहुंचा है। सोने का अगस्त वायदा 98000 के पार निकला है।

Gold Price Today: मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और अमेरिकी डॉलर में गिरावट के बीच सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। सोने का भाव 5 दिनों की ऊंचाई पर पहुंचा है। सोने का अगस्त वायदा 98000 के पार निकला है। COMEX पर $3400 के करीब दाम पहुंचे। अमेरिका-ईरान तनाव से कीमतों में तेजी आई है। US ने ईरान से दूतावास खाली करने को कहा है।

शुरुआती कारोबार में हाजिर सोना 0.7% बढ़कर 3,375.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1.5% बढ़कर 3,395 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा। गुडरिटर्न्स के अनुसार भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 99,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। 22 कैरेट और 18 कैरेट वेरिएंट क्रमश 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 74,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए।

डॉलर इंडेक्स दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए सोना और भी आकर्षक हो गया। महीने दर महीने आधार पर अमेरिका में मई में CPI 0.2% अनुमान के मुकाबले 0.1% बढ़ी। सालाना आधार पर CPI 2.8% अनुमान के मुकाबले 2.4% बढ़ी। साल-दर-साल मुद्रास्फीति 2.5% रही, जिससे मौद्रिक सहजता की उम्मीदें मजबूत हुईं।

अमेरिकी सरकार ने कुछ दूतावास कर्मचारियों को बगदाद से निकालने का आदेश दिया और मध्य पूर्व से सैन्य परिवारों को भी हटाने की अनुमति दी, क्योंकि ईरान ने अमेरिका पर हमले की धमकी दी। न्यूक्लियर डील पर बात न बनने पर हमले की धमकी दी। ट्रेड टैरिफ पर अमेरिका के पहल से भी सपोर्ट मिला। इधर अमेरिका में अनुमान से महंगाई दर कम रही। बाजार को अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद बढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें