Get App

Gold Price Today: 50% टैरिफ पर ज्वेलरी सेक्टर का कितना होगा असर,जानें क्या कहते हैं बाजार जानकार

Gold Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय आयातों पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने और व्यापार तनाव बढ़ने के बाद सोने और चाँदी की कीमतों में तेज देखने को मिली। ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है। अमेरिका को $9-10 बिलियन का एक्सपोर्ट होता है। 30% ज्वेलरी अमेरिका को एक्सपोर्ट होती है। इंडस्ट्री के लिए 50% टैरिफ पर एक्सपोर्ट संभव नहीं है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 4:21 PM
Gold Price Today:  50% टैरिफ पर ज्वेलरी सेक्टर का कितना होगा असर,जानें क्या कहते हैं बाजार जानकार
सरकार बहुत विलंबित विशेष आर्थिक क्षेत्र सुधारों को आगे बढ़ाएगी और ऐसे उपाय करेगी जिनसे वैश्विक स्तर पर ई-कॉमर्स को बढ़ावा मिले क्योंकि उद्योग को तत्काल बाजार विविधीकरण करना होगा।

Gold Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय आयातों पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने और व्यापार तनाव बढ़ने के बाद सोने और चाँदी की कीमतों में तेज देखने को मिली। ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है। अमेरिका को $9-10 बिलियन का एक्सपोर्ट होता है। 30% ज्वेलरी अमेरिका को एक्सपोर्ट होती है। इंडस्ट्री के लिए 50% टैरिफ पर एक्सपोर्ट संभव नहीं है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% का टैरिफ ज्वेलरी सेक्टर पर कितना असर डालेगा, आइए डालते हैं एक नजर।

भारत-US का जेम्स-ज्वेलरी कारोबार

FY2023-24 में दुनिया के बाकी देशों से 89.12 डॉलर बिलियन जेम्स-ज्वेलरी का इंपोर्ट होता है जबकि भारत से 9.95डॉलर बिलियन जेम्स-ज्वेलरी का इंपोर्ट होता है। कैलेडर ईयर 2024 में भारत से $11.58 बिलियन US का जेम्स-ज्वेलरी इंपोर्ट होता है।

भारत का US के एक्सपोर्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो कट-पॉलिश डायमंड का यूएस को $5.6 बिलियन एक्सपोर्ट होता है। जबकि सोने के जड़ाऊ गहने का $2.55 बिलियन , सोने के प्लेन गहने का $267 मिलियन, लैब-ग्रोन डायमंड का $831 मिलियन और चांदी के गहने का $320 मिलियन एक्सपोर्ट होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें