Get App

Gold Rate: 20 साल में पहली बार, इस साल गोल्ड ने एमसीएक्स पर हर महीने दिया पॉजिटिव रिटर्न

24 सितंबर को एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स में हल्की कमजोरी दिखी। दोपहर 2:18 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 236 रुपये यानी 0.21 फीसदी गिरकर 1,13,600 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। विदेश में 24 सितंबर को गोल्ड में तेजी का रुख दिखा। अब गोल्ड 3,800 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 3:31 PM
Gold Rate: 20 साल में पहली बार, इस साल गोल्ड ने एमसीएक्स पर हर महीने दिया पॉजिटिव रिटर्न
एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड का आउटलुक स्ट्रॉन्ग है। इससे गोल्ड में तेजी का रुख जारी रहने की उम्मीद है।

गोल्ड ने कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एमसीएक्स के 20 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। 2025 में हर महीने एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स ने इनवेस्टर्स को पॉजिटिव रिटर्न दिया है। एमसीएक्स पर इस साल जनवरी से सितंबर तक के गोल्ड के रिटर्न के डेटा उपलब्ध हैं। इसकी बड़ी वजह इस साल गोल्ड की कीमतों में जारी तेजी है। इस साल गोल्ड ने 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

सितंबर में अब तक गोल्ड ने सबसे ज्यादा 12 फीसदी रिटर्न दिया

इस साल जनवरी में Gold Futures का रिटर्न 7.7 फीसदी रहा। फरवरी में 3.7 फीसदी, मार्च में 4.6 फीसदी, अप्रैल में 5.9 फीसदी, जून में 0.6 फीसदी, जुलाई में 2.5 फीसदी, अगस्त में 4 फीसदी और सितंबर में सबसे ज्यादा 11.7 फीसदी रिटर्न रहा। एनालिस्ट्स का कहना है कि गोल्ड फ्यूचर्स में हर महीने तेजी की कई वजहें हैं। इनमें सुरक्षित निवेश के लिए गोल्ड में निवेश, त्योहारों और शादियों के दौरान गोल्ड की खरीदारी और डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार कमजोरी शामिल हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 3,800 डॉलर प्रति औंस के करीब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें