Gold Outlook: गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि अगले साल 2025 में गोल्ड नई ऊंचाईयों पर पहुंचेगा। केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और अमेरिकी फेड के ब्याज दरों में कटौती के फैसले से इसे सपोर्ट मिलेगा। गोल्डमैन ने अगले साल 2025 में टॉप कमोडिटी ट्रेड में गोल्ड को शुमार किया है। गोल्डमैन के एनालिस्ट्स के मुताबिक अगले साल के आखिरी यानी दिसंबर 2025 तक इसके भाव प्रति औंस 3000 डॉलर तक पहुंच सकते हैं। केंद्रीय बैंकों की तरफ से बढ़ती मांग और फेडरल रिजर्व के रेट कट के फैसले से ईटीएफ (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स) में बढ़ते निवेश से इसे सपोर्ट मिलेगा। स्पॉट गोल्ड अभी $2,590 प्रति औंस के करीब है, जो पिछले महीने $2,790 से ऊपर पहुँच गया था।