बीते हफ्ते सोने (Gold) में अच्छी तेजी दिखी। इसके भाव एक महीना की ऊंचाई पर पहुंच गए। कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर गोल्ड का अक्टूबर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट (October Futures Contract) 51,864 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर में सोने का भाव 1,800 डॉलर का स्तर छूने के बाद आखिर में 1,774 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
