Gold Price: हाल में गोल्ड के प्राइस गिरकर 16 महीने के निचले स्तर पर आ गए थे। इसकी वजह दुनियाभर में इंटरेस्ट रेट का बढ़ना है। केंद्रीय बैंक इनप्लेशन को काबू में करने के लिए इंटरेस्ट रेट बढ़ा रहे हैं। शुक्रवार को सोने में थोड़ी रिकवरी दिखी। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 594 रुपये के उछाल के साथ 50,341 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। गुरुवार को इसका भाव 50,000 रुपये से नीचे 49,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। उधर, इंटरनेशनल मार्केट में इसका प्राइस 1,680 डॉलर प्रति औंस के सपोर्ट लेवल से थोड़ ऊपर 1,726.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।