ग्वार की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। ग्वार गम 2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया है। ग्वार गम नवंबर वायदा 11600 के पार निकला है। ग्वार सीड नवंबर वायदा 5700 के करीब पहुंचा है। बता दें कि ग्वार गम का भाव 2 हफ्तों में 5% चढ़ा है जबकि 2 हफ्तों में ग्वार सीड का भाव 3.50% चढ़ा है। मांग बढ़ने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। क्रूड में तेजी से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा।