Market This week: बाजार ने 10 अक्टूबर को समाप्त लगातार दूसरे सप्ताह में भी अपनी बढ़त जारी रखी और निफ्टी ने 25,300 का स्तर एक बार फिर से हासिल करता नजर आया। सकारात्मक वैश्विक और घरेलू संकेतों के बीच बाजार में तेजी जारी रही, जिसमें डीआईआई की निरंतर खरीदारी, भू-राजनीतिक जोखिम में कमी, एफआईआई का खरीदार बनना, अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता में सकारात्मक प्रगति और आय सत्र की सकारात्मक शुरुआत शामिल है।