Get App

Market This week: FII की खरीदारी से बाजार में दूसरे सप्ताह भी जारी रही तेजी जारी, कैपिटल मार्केट, आईटी शेयर चमके

Market This week: बाजार ने 10 अक्टूबर को समाप्त लगातार दूसरे सप्ताह में भी अपनी बढ़त जारी रखी और निफ्टी ने 25,300 का स्तर एक बार फिर से हासिल करता नजर आया। 10 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1293.65 अंक यानी 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 82,500.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 391.1 अंक यानी 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 25,285.35 के स्तर पर बंद हुआ

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 10:05 AM
Market This week: FII की खरीदारी से बाजार में दूसरे सप्ताह भी जारी रही तेजी जारी, कैपिटल मार्केट, आईटी शेयर चमके
बीते हफ्ते निफ्टी कैपिटल मार्केट और आईटी इंडेक्स ने आउटपरफॉर्म किया और ये दोनों इंडेक्स 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

Market This week: बाजार ने 10 अक्टूबर को समाप्त लगातार दूसरे सप्ताह में भी अपनी बढ़त जारी रखी और निफ्टी ने 25,300 का स्तर एक बार फिर से हासिल करता नजर आया। सकारात्मक वैश्विक और घरेलू संकेतों के बीच बाजार में तेजी जारी रही, जिसमें डीआईआई की निरंतर खरीदारी, भू-राजनीतिक जोखिम में कमी, एफआईआई का खरीदार बनना, अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता में सकारात्मक प्रगति और आय सत्र की सकारात्मक शुरुआत शामिल है।

10 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1293.65 अंक यानी 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 82,500.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 391.1 अंक यानी 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 25,285.35 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Divis Laboratories, Max Healthcare Institute, HCL Technologies, LTIMindtree, Eternal, Swiggy, Infosys, Polycab India, Tata Consultancy Services, Tech Mahindra लॉर्जकैप के गेनर रहें। वहीं दूसरी तरफ Jindal Steel, Tata Motors, Hyundai Motor India, Siemens Energy India, Waaree Energies टॉप लूजर रहे।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Sun TV Network, L&T Finance, Aditya Birla Capital, Bank Of India, Aegis Vopak Terminals, National Aluminium Company, Fortis Healthcare में तेजी रही जबकि Dixon Technologies, Hitachi Energy India, KPIT Technologies, Whirlpool of India में दबाव देखने को मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें