Get App

उभरते बाजारों में रुपये का प्रदर्शन 2025 में सबसे खराब, जानिए वजह

भारत में बने सामानों पर अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ लगाने का असर रुपये पर पड़ा है। हाल में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 88.31 के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि, यह थोड़ा संभलने के बाद 88.19 पर बंद हुआ

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 6:57 PM
उभरते बाजारों में रुपये का प्रदर्शन 2025 में सबसे खराब, जानिए वजह
रुपया सिर्फ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर नहीं हुआ है। यह चीन की करेंसी युआन के मुकाबले भी कमजोर हुआ है।

उभरते बाजारों में सबसे खराब प्रदर्शन इंडियन करेंसी का है। 2025 में रुपये में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। इसकी मुख्य वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी है। ट्रंप ने इंडिया पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। इससे इंडिया पर कुल टैरिफ बढ़कर 50 फीसदी हो गया है। यह चीन पर लगाए गए टैरिफ से ज्यादा है। अमेरिका ने चीन पर 30 फीसदी टैरिफ लगाया है। वियतनाम और श्रीलंका में से दोनों पर 20 फीसदी टैरिफ लगाया गया है।

अमेरिकी टैरिफ का रुपये पर असर

भारत में बने सामानों पर अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ लगाने का असर Rupee पर पड़ा है। हाल में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 88.31 के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि, यह थोड़ा संभलने के बाद 88.19 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ, स्टॉक मार्केट्स में बिकवाली और डॉलर की ज्यादा डिमांड का असर रुपये पर पड़ा है। अगस्त में डॉलर के मुकाबले रुपये में 0.68 फीसदी गिरावट आई है। अगस्त लगातार चौथा महीना है जब डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है।

युआन के मुकाबले भी रुपये में कमजोरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें