CNG-PNG Price Hike: महंगाई के मोर्चे एक बुरी खबर है। दिल्ली-NCR में शुक्रवार से सीएनजी (CNG) के दाम 80 पैसे प्रति किलो बढ़ गए। वहीं पाइप के जरिए घरों पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतों में 5 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर बढ़ोतरी की गई है। शुक्रवार 31 मार्च को सरकार ने देश में उत्पादित नैचुरल गैस की कीमतों के दाम दोगुने से अधिक बढ़ाने का फैसला किया था। इसी के बाद आज CNG-PNG के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है।