केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि अगर इंटरनेशनल मार्केट में कीमतें नीचे आती हैं तो सरकार उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर (LPG Price) पर सब्सिडी के जरिए राहत दे सकती है। उन्होंने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय ईंधन की कीमतें 750 डॉलर प्रति मीट्रिक टन की मौजूदा कीमत से नीचे आती हैं तो घरेलू PLG को "किफायती कीमत" पर बेचा जा सकता है।
