मध्य प्रदेश (MP) सरकार ने मंगलवार को 22-24 मार्च से आधिकारिक खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोलने का फैसला किया। इससे पहले राज्य ने बेमौसम बारिश (Rain) के कारण गेहूं की फसल (Wheat Crop) को भारी नुकसान की जानकारी दी थी। इससे उन किसानों को मदद मिलेगी, जो रजिस्ट्रेशन से चूक गए हैं। उन्हें आधिकारिक खरीद चैनलों के जरिए 2125 रुपये प्रति क्विंटल के पहले ही तय MSP पर गेहूं बेचने का एक और मौका मिलेगा।
