Get App

अब आएगा मौसम का वायदा, NCDEX ने IMD के साथ किया करार, एक्सपर्ट्स से जानें किसको होगा फायदा

अजय केडिया का कहना है कि सेबी के नए चेयरमैन आने के बाद से 2025 में कमो़डिटी को लेकर कई तरह के बदलाव देखने को मिल रही है। "मौसम वायदा"काफी अट्रैक्टिव है, भारत कृषि प्रधान देश होने के कारण इसमें मौसम काफी अहम हो जाता है। केवल एग्रीकल्चर ही नहीं बल्कि सीड , एफएमसीजी, कंजमशन, लॉजिस्टिक सभी निर्भ करते है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 1:29 PM
अब आएगा मौसम का वायदा, NCDEX ने IMD के साथ किया करार, एक्सपर्ट्स से जानें किसको होगा फायदा
NCDEX ने कहा कि करार से वायदा का नया आयाम खुला है। वायदा आने से किसानों को फायदा मिलेगा। मौसम संबंधी जोखिम कम होंगे।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक करार किया। एनसीडीईएक्स ने मौसम विभाग से मौसम का वायदा लाने के लिए करार किया। यह समझौता भारत के पहले मौसम डेरिवेटिव्स के लॉन्च के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

करार पर बोला NCDEX

NCDEX ने कहा कि करार से वायदा का नया आयाम खुला है। वायदा आने से किसानों को फायदा मिलेगा। मौसम संबंधी जोखिम कम होंगे। बारिश, सूखा संबंधी जोखिम कम होंगे। टूरिज्म, ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को भी फायदा मिलेगा। सरकार को नीति बनाने में आसानी होगी

क्या है मौसम वायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें