Get App

Agri Commodity: पाम की कीमतों में जोरदार उछाल, चीनी मिलों को OMCs से एथेनॉल का मिला ऑर्डर, जानें कैसा रहेगा इनका आगे का आउटलुक

Agri Commodity: इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। पाम ऑयल के दाम 2 साल से ज्यादा की ऊंचाई पर पहुंचे है। मलेशिया में पाम के दाम 4525 रिंग्गित के पार निकले है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2024 पर 1:16 PM
Agri Commodity: पाम की कीमतों में जोरदार उछाल, चीनी मिलों को OMCs से एथेनॉल का मिला ऑर्डर, जानें कैसा रहेगा इनका आगे का आउटलुक
इंडोनेशिया का कहना है कि B40 के देश प्रतिबद्ध है । जनवरी 2025 तक B40 शुरू होगा। B50 को भी जल्द शुरू करेंगे।

इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। पाम ऑयल के दाम 2 साल से ज्यादा की ऊंचाई पर पहुंचे है। मलेशिया में पाम के दाम 4525 रिंग्गित के पार निकले है। बता दें कि कीमतों में लगातार चौथे दिन उछाल आया है। दरअसल, उत्पादन में गिरावट की आशंका से पाम के दाम चढ़े है। मलेशिया ने नवंबर से एक्सपोर्ट 10% ड्यूटी बढ़ाएगा । इंडोनेशिया का कहना है कि B40 के देश प्रतिबद्ध है । जनवरी 2025 तक B40 शुरू होगा। B50 को भी जल्द शुरू करेंगे।

पाम ऑयल की कीमतों में आई तेजी पर सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए  एसडी गुथरी के सीईओ संदीप भान का कहना है कि भारत की पाम ऑयल की खरीदारी थोड़ी घटी है। पाम भारत की मांग बढ़ने की उम्मीद है। कीमतों में अभी गिरावट की उम्मीद नहीं है। हालांकि आने वाले अगले महीने में कीमतों में थोड़ी नरमी आ सकती है।

उन्होंने कहा कि फरवरी मार्च तक सोयाबीन की आवक शुरु हो जाएगी। बाजार में मांग के मुताबिक पाम की सप्लाई नहीं हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि आनेवाले दिनों में पाम की सप्लाई कम होने की संभावना है।

चीनी मिलों को OMCs से एथेनॉल का ऑर्डर मिला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें