इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। पाम ऑयल के दाम 2 साल से ज्यादा की ऊंचाई पर पहुंचे है। मलेशिया में पाम के दाम 4525 रिंग्गित के पार निकले है। बता दें कि कीमतों में लगातार चौथे दिन उछाल आया है। दरअसल, उत्पादन में गिरावट की आशंका से पाम के दाम चढ़े है। मलेशिया ने नवंबर से एक्सपोर्ट 10% ड्यूटी बढ़ाएगा । इंडोनेशिया का कहना है कि B40 के देश प्रतिबद्ध है । जनवरी 2025 तक B40 शुरू होगा। B50 को भी जल्द शुरू करेंगे।
