Petrol Diesel Price: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में एक बार फिर तेजी नजर आने लगी है। 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चल रहा क्रूड ऑयल एक बार फिर 100 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) के रेट में बीते तीन महीने से बदलाव नहीं हुआ है। मोदी सरकार ने आखिरी बार 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी। इसके बाद देश भर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया था। हालांकि, उसके बाद कुछ राज्यों ने लोकल टैक्स घटाए थे। 3 महीने से अधिक हो चुका है लेकिन कीमते अभी स्थिर बनी हुई है। आज हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।