तेल उत्पादक देशों के संगठन OPEC+ की बैठक से पहले लाल सागर में एक जहाज पर एक और हमले से मिडिल ईस्ट में जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ा। इससे तेल की कीमतों में एक बार फिर आग लग गई। मंगलवार को ब्रेंट फ्यूचर्स 1.4 फीसदी मजबूत हुआ था और अब यह 84 डॉलर के पार चला गया है। वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट भी 80 डॉलर के पार है। इस साल मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के चलते तेल की कीमतें काफी चढ़ चुकी हैं। इसके अलावा ओपेक+ देशों के उत्पादन में कटौती के फैसले के चलते भी तेल में उबाल आया है। हालांकि ओपेक+ के अलावा बाकी देशों से सप्लाई बढ़ने और एशिया में मांग कमजोर होने के चलते अप्रैल से इसके भाव थोड़े नरम पड़े। ओपेक+ की अब रविवार को ऑनलाइन बैठक होने वाली है।