भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर लोगों की नजर हमेशा बनी रहती है, क्योंकि इसका सीधा असर हर किसी की जेब पर पड़ता है। रोजाना सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम और रुपए-डॉलर के विनिमय दर में बदलाव को ध्यान में रखते हुए तेल के नए रेट जारी करती हैं। इसी कड़ी में आज का अपडेट भी खास रहा। ईरान और इजराइल के बीच पिछले 12 दिनों से जारी तनावपूर्ण युद्ध अब खत्म हो चुका है, जिसका असर क्रूड ऑयल की कीमतों पर साफ नजर आया है।
