शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल की कीमतें करीब 2 डॉलर प्रति बैरल के उछाल के साथ 101 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचती नजर आई । यूक्रेन पर रशियन अटैक के चलते दुनियाभर में तेल की सप्लाई को लेकर चिंता बनी हुई है। बाजार को उम्मीद है कि अमेरिका सहित तमाम नाटो देश रूस पर एक्सपोर्ट प्रतिबंध लगा सकते हैं जिससे आगे क्रूड की सप्लाई में दिक्कतें आ सकती हैं।