तेल कंपनियों को सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिली है। कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स (Windfall Tax) यानी स्पेशल एडीशन एक्साइज ड्यूटी कम हो गई है। अब तेल कंपनियों को इस पर प्रति टन 2,100 रुपये की बजाय 1,850 रुपये चुकाना होगा। घटी हुई दरें आज यानी 31 अगस्त से प्रभावी भी हो गई हैं। इससे पहले 16 अगस्त को भी यह टैक्स 4,600 रुपये प्रति टन से 54.3 फीसदी घटाकर 2100 रुपये प्रति टन किया गया था। इस प्रकार अगस्त महीने में लगातार दो बार में सरकार ने विंडफाल टैक्स 59.78 फीसदी कम किया गया है। वहीं दूसरी तरफ डीजल, पेट्रोल और एविएशन टर्बाईन फ्यूल (ATF) यानी हवाई ईंधन पर यह जीरो बना हुआ है। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछली बार यानी कि 16 अगस्त को भी इसे जीरो पर स्थिर रखा गया था।