Get App

Rupee Vs Dollar: रुपया अब तक के निचले स्तर पर, 88.26 पर पहुंचा, FII आउटफ्लो और अमेरिकी टैरिफ संकट ने बनाया दबाव

Rupee Vs Dollar: लगातार एफआईआई आउटफ्लो के दबाव और भारतीय वस्तुओं पर ट्रंप के 50% टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे गिरकर 88.26 पर आ गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 11:02 AM
Rupee Vs Dollar: रुपया अब तक के निचले स्तर पर, 88.26 पर पहुंचा, FII आउटफ्लो और अमेरिकी टैरिफ संकट ने बनाया दबाव
शुक्रवार को रुपया पहली बार 88 प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया तथा डॉलर के मुकाबले 88.09 के ऑल टाइम लो पर बंद हुआ।

Rupee Vs Dollar: लगातार एफआईआई आउटफ्लो के दबाव और भारतीय वस्तुओं पर ट्रंप के 50% टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे गिरकर 88.26 पर आ गया।

अगस्त में एफआईआई ने अपनी बिकवाली जारी रखी और एक्सचेंजों के ज़रिए उनकी कुल बिकवाली 39063 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इस अगस्त की बिकवाली के साथ 2025 में अब तक एफआईआई की कुल बिकवाली 170940 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि रुपया आज सुबह कमजोर रुख के साथ खुला और यह दबाव में रह सकता है क्योंकि अमेरिका से टैरिफ और FPIs की निकासी ने स्थानीय इकाई पर दबाव डाला है।

शुक्रवार को रुपया पहली बार 88 प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया तथा डॉलर के मुकाबले 88.09 के ऑल टाइम लो पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें