Get App

Rupee Vs Doller: डॉलर के मुकाबले रुपया 6 महीने के निचले स्तर के करीब, जानें गिरावट की क्या रही वजह

Rupee Vs Doller: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 29 पैसे गिरकर 87.95 पर खुला, जो 6 महीने के निचले स्तर और 88 के संवेदनशील स्तर के करीब पहुंच गया। मुद्रा व्यापारियों ने इस तेज़ गिरावट के पीछे जियोपॉलिटिकल टेंशन, कैपिटल आउटफ्लो और पॉलिसी एंटीसिपेशन को कारण बताया।

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 11:00 AM
Rupee Vs Doller: डॉलर के मुकाबले रुपया 6 महीने के निचले स्तर के करीब, जानें गिरावट की क्या रही वजह
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक सोमवार (4 अगस्त) को शुरू हुई, जिसके नतीजे बुधवार (6 अगस्त) को घोषित होंगे।

Rupee Vs Dollar: मंगलवार (5 अगस्त) को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 29 पैसे गिरकर 87.95 पर खुला, जो 6 महीने के निचले स्तर और 88 के संवेदनशील स्तर के करीब पहुंच गया। मुद्रा व्यापारियों ने इस तेज़ गिरावट के पीछे जियोपॉलिटिकल टेंशन, कैपिटल आउटफ्लो और पॉलिसी एंटीसिपेशन को कारण बताया। तनाव तब बढ़ गया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की निरंतर खरीद का हवाला देते हुए भारतीय निर्यात पर टैरिफ में "काफी" बढ़ोतरी करने की धमकी दी।

ट्रंप के हालिया कार्यकारी आदेश ने 5 दर्जन से ज़्यादा देशों के लिए टैरिफ बढ़ा दिए हैं, जिनमें से 25% की बढ़ोतरी भारत को लक्षित करते हुए की गई है। विदेशी मुद्रा बाज़ार ने तेज़ी से प्रतिक्रिया दी और रुपया सोमवार (4 अगस्त) के 87.66 के बंद स्तर से गिर गया।

सोमवार (4 अगस्त) को यह पहले ही 48 पैसे कमज़ोर हो चुका था। व्यापारियों का मानना है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मंगलवार (5 अगस्त) की सुबह 88 प्रति डॉलर की सीमा को पार करने से रोकने के लिए हस्तक्षेप किया होगा।

इस कारण बढ़ा दबाव 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें