Rupee Vs Dollar: मंगलवार (5 अगस्त) को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 29 पैसे गिरकर 87.95 पर खुला, जो 6 महीने के निचले स्तर और 88 के संवेदनशील स्तर के करीब पहुंच गया। मुद्रा व्यापारियों ने इस तेज़ गिरावट के पीछे जियोपॉलिटिकल टेंशन, कैपिटल आउटफ्लो और पॉलिसी एंटीसिपेशन को कारण बताया। तनाव तब बढ़ गया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की निरंतर खरीद का हवाला देते हुए भारतीय निर्यात पर टैरिफ में "काफी" बढ़ोतरी करने की धमकी दी।