इस साल सिल्वर की कीमतों ने ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया है। 2024 में चांदी ने 32 फीसदी रिटर्न दिया है। यह 2024 में मेटल कैटेगरी में सबसे ज्यादा रिटर्न है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी यह साल खत्म नहीं हुआ है। साल खत्म होने तक सिल्वर का रिटर्न बढ़ सकता है। सिल्वर में तेजी की सबसे बड़ी वजह यह है कि इसकी सप्लाई डिमांड से कम है। सिल्वर का इस्तेमाल कई तरह की इंडस्ट्री में होता है। यह लगातार चौथा साल है, जब चांदी का उत्पादन उसकी डिमांड से कम है।