Get App

Silver ने 2024 में दिया 32 फीसदी रिटर्न, क्या अभी निवेश का मौका है?

सिल्वर की डिमांड मजबूत बनी हुई है। यह लगातार चौथा साल है जब इसकी सप्लाई इसकी डिमांड के मुकाबले कम है। इस वजह से इसकी कीमतें लगातार चढ़ रही है। इस साल इसका भाव 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। 2024 में यह सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला मेटल बन गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 1:39 PM
Silver ने 2024 में दिया 32 फीसदी रिटर्न, क्या अभी निवेश का मौका है?
2024 में इंडिया में सिल्वर का इंपोर्ट करीब 8,000 टन पहुंच जाने का अनुमान है।

इस साल सिल्वर की कीमतों ने ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया है। 2024 में चांदी ने 32 फीसदी रिटर्न दिया है। यह 2024 में मेटल कैटेगरी में सबसे ज्यादा रिटर्न है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी यह साल खत्म नहीं हुआ है। साल खत्म होने तक सिल्वर का रिटर्न बढ़ सकता है। सिल्वर में तेजी की सबसे बड़ी वजह यह है कि इसकी सप्लाई डिमांड से कम है। सिल्वर का इस्तेमाल कई तरह की इंडस्ट्री में होता है। यह लगातार चौथा साल है, जब चांदी का उत्पादन उसकी डिमांड से कम है।

60 फीसदी इंडस्ट्री की तरफ से

सिल्वर (Silver) की इंडस्ट्रियल डिमांड 2023 में 11 फीसदी बढ़ी थी। इस साल यह 9 फीसदी बढ़कर करीब 71.1 करोड़ औंस पहुंच गई। सिल्वर की 60 फीसदी डिमांड इंडस्ट्री की तरफ से आती है। इसका इस्तेमाल सोलर सेल्स बनाने में भी होता है। सोलर सेल का इस्तेमाल सूरज की रोशनी का इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा सर्किट बोर्ड, मिरर, कैमरे, मोबाइल फोन, टैबलेट्स और ऑटोमोबाइल में सिल्वर का इस्तेमाल होता है। डेटा सेंटर्स भी चांदी का इस्तेमाल होता है।

2024 में 8,000 टन इंपोर्ट का अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें