Sliver Price Today: वैश्विक सर्राफा बाजारों में तेजी और कमजोर रुपये के कारण भारत में चांदी की कीमतें मंगलवार यानी 23 जुलाई को ऑल टाइम हाई स्तर पर खुलीं। रिटर्न के मामले में सिल्वर ने गोल्ड को पछाड़ा है। COMEX पर सिल्वर 14 साल के हाई पर पहुंच गया है। भारत में सिल्वर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा।