Get App

Sliver Price Today: ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी, जानें सिल्वर का क्या हैं मजबूत आधार,आगे और कितनी आएगी तेजी

Sliver Price Today: COMEX पर सिल्वर 14 साल के हाई पर पहुंच गया है। भारत में सिल्वर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। गोल्ड-सिल्वर रेश्यो के अनुसार अभी सिल्वर में निवेश का मौका है। 1 महीने में सोना ने 3% तो चांदी ने 9% रिटर्न दिया है। इस साल अबतक सोने पर 32% रिटर्न जबकि चांदी ने 36% रिटर्न दिया

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 12:43 PM
Sliver Price Today: ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी, जानें सिल्वर का क्या हैं मजबूत आधार,आगे और कितनी आएगी तेजी
Sliver Price Today: वैश्विक सर्राफा बाजारों में तेजी और कमजोर रुपये के कारण भारत में चांदी की कीमतें मंगलवार यानी 23 जुलाई को ऑल टाइम हाई स्तर पर खुलीं।

Sliver Price Today: वैश्विक सर्राफा बाजारों में तेजी और कमजोर रुपये के कारण भारत में चांदी की कीमतें मंगलवार यानी 23 जुलाई को ऑल टाइम हाई स्तर पर खुलीं। रिटर्न के मामले में सिल्वर ने गोल्ड को पछाड़ा है। COMEX पर सिल्वर 14 साल के हाई पर पहुंच गया है। भारत में सिल्वर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा।

गोल्ड-सिल्वर रेश्यो के अनुसार अभी सिल्वर में निवेश का मौका है। 1 महीने में सोना ने 3% तो चांदी ने 9% रिटर्न दिया है। इस साल अबतक सोने पर 32% रिटर्न जबकि चांदी ने 36% रिटर्न दिया। गुडरिटर्न्स के आंकड़ों के अनुसार चांदी की कीमत बढ़कर ₹1.18 लाख प्रति किलोग्राम हो गई। यह घरेलू बाजारों में अब तक का हाइएस्ट लेवल है।

भारत में चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय रुझानों का बारीकी से अनुसरण करती हैं। ये कीमतें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी निर्भर करती हैं। कमजोर रुपये के कारण चांदी का आयात महंगा हो जाता है, भले ही वैश्विक कीमतें स्थिर रहें।

सिल्वर का मजबूत आधार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें