रबी सीजन में गेहूं की बुआई में गिरावट आई है। पिछले साल से बुआई में 15% की गिरावट देखने को मिली है। 8 नवंबर तक गेहूं की 41.30 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई। जबकि सरकार को 114 मिलियन टन उत्पादन का अनुमान था। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ व्हीट एंड बार्ली रिसर्च (IIWBR ) ने महीने के अंत तक नॉर्थ में बुआई बढ़ने की उम्मीद जताई थी। बीते 5 सालों में औसतन 312 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई।
