Get App

Wheat price: इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में गिरावट, 2 हफ्तों के निचले स्तरों के करीब पहुंचे दाम

Wheat price: इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में गिरावट आई है। 2 हफ्तों के निचले स्तरों के करीब दाम पहुंचा है। 10 हफ्तों के निचले स्तरों सिर्फ $9 दूर है। 1 हफ्ते में गेहूं में करीब 2% की गिरावट आई है । इस साल अब तक 14% से ज्यादा दाम गिरे है। दे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 6:08 PM
Wheat price: इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में गिरावट,  2 हफ्तों के निचले स्तरों के करीब पहुंचे दाम
इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में 1 फीसदी टूटा। जबकि 1 महीने में 4 फीसदी की गिरावट आई है।

Wheat price:  इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में गिरावट आई है। 2 हफ्तों के निचले स्तरों के करीब दाम पहुंचा है। 10 हफ्तों के निचले स्तरों सिर्फ $9 दूर है। 1 हफ्ते में गेहूं में करीब 2% की गिरावट आई है । इस साल अब तक 14% से ज्यादा दाम गिरे है। देश में रबी फसलों की बुआई में किसान जुटे है।इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में 1 फीसदी टूटा। जबकि 1 महीने में 4 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं जनवरी 2024 में अब तक गेहूं में 14 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं 1 साल में गेहूं की कीमतों में 4 फीसदी टूटा है।

WPPS के चेयरमैन अजय गोयल का कहना है कि भारतीय बाजारों में अगले 3-4 महीनों के लिए गेहूं के दाम 3000 रुपये प्रति क्विंटल तक रहने की उम्मीद। 15 दिसंबर तक 2.5 मिलियन टन OMSS की उम्मीद है। OMSS की कीमत `2400-2500/क्विंटल के आसपास रहने की उम्मीद है।

कब हटेगा वायदा से बैन?

Solvent Extractors Association of India ने सरकार को चिट्ठी लिखी है और अपील की है कि सरकार खाने ने तेल के वायदा पर लगे बैन को हटाए। SEA ने वायदा को दोबारा शुरू करने की मांग की है। SEA का कहना है कि दिसंबर 2021 से वायदा पर लगा है ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें