Wheat price: इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में गिरावट आई है। 2 हफ्तों के निचले स्तरों के करीब दाम पहुंचा है। 10 हफ्तों के निचले स्तरों सिर्फ $9 दूर है। 1 हफ्ते में गेहूं में करीब 2% की गिरावट आई है । इस साल अब तक 14% से ज्यादा दाम गिरे है। देश में रबी फसलों की बुआई में किसान जुटे है।इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में 1 फीसदी टूटा। जबकि 1 महीने में 4 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं जनवरी 2024 में अब तक गेहूं में 14 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं 1 साल में गेहूं की कीमतों में 4 फीसदी टूटा है।