देश के प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने 5जी स्पेक्ट्रम के ऑक्शन के पहले दिन 11,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इस दौरान पांच राउंड की बोली लगी। बिडिंग की प्रक्रिया 26 जून को भी जारी रहेगी। भारत सरकार 96,317.65 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम बेच रही है। सूत्रों ने बताया कि रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने 900 मेगाहर्ट्ज और चुनिंदा मिड-बैंड, 1,800 मेगाहर्ट्ज और 2,100 मेगाहर्ट्ज बैंड में बोली लगाई है, ताकि वे अपनी 5जी होल्डिंग को मजबूत कर सकें।